Vayam Bharat

लखीमपुर खीरी: गली में घूम रहा था मगरमच्छ, ग्रामीणों में दहशत

लखीमपुर खीरी : जिले के सेमरा गांव में मंगलवार रात एक मगरमच्छ आ गया. मगरमच्छ एक मकान के बाहर गली में दिखा. जैसे ही लोगों की नजर उस पर पड़ी तो हड़कंप मच गया.

Advertisement

रमियाबेहड़ ब्लॉक क्षेत्र के एक गांव में रात के वक्त गली में मगरमच्छ आ गया, जिसे देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को पकड़ कर नहर में छोड़ दिया. इसके बाद गांव के लोगों ने राहत की सांस ली.

घटना रमियाबेहड़ विकास खंड के सेमरा गांव की है। यहां के रहने वाले जमील ने बताया कि उनके घर के सामने गली में मंगलवार रात मगरमच्छ आ गया. इसकी सूचना उन्होंने वन विभाग को दी। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद रात 11 बजे मगरमच्छ को पकड़ कर पास की नहर में छोड़ दिया, जिसके बाद गांव के लोगो ने राहत की सांस ली.

वन विभाग की टीम जब मगरमच्छ को पकड़ने के लिए गांव में पहुंची तो मगरमच्छ को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. उत्तर निघासन वन रेंज के रेंजर भूपेंद्र सिंह ने बताया कि गांव में मगरमच्छ देखे जाने की सूचना मिली थी. सूचना पर टीम को भेजकर मगरमच्छ को पकड़वाकर उसे नहर में छोड़ा गया है.

Advertisements