Lakhimpur Kheri : वैन में गैस रिफिलिंग के दौरान सिलिंडर फटा, पांच दुकानें जलीं

लखीमपुर खीरी : गोला गोकर्णनाथ कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे स्थित केशवापुर में एक मारुति वैन में गैस रिफिलिंग के दौरान सिलिंडर फट गया. इससे वैन सहित पांच दुकानें जल गईं. दुकानों में रखे सिलिंडर जब एक के बाद एक फटने लगे तो लोगों में अफरा तफरी मच गई.

Advertisement

लखीमपुर खीरी गोला मार्ग पर दोपहर बाद केशवापुर स्थित इमरान की जूते चप्पल की दुकान पर एक मारुति वैन में एलपीजी सिलिंडर से गैस भरी जा रही थी. इसी दौरान अचानक गैस सिलिंडर में आग लग गई और तेज धमाके के साथ सिलिंडर फट गया. देखते ही देखते आग भड़क गई और दुकान में रखे कई सिलेंडर एक-एक करके फटने लगे.

 

पड़ोस के मनोज मौर्य की जलपान की दुकान, जसकरन लाल टेलर की दुकान, पवन वर्मा की किराना दुकान, जीवन लाल वर्मा की पान की दुकान में भी आग लग गई. आग की घटना में लाखों का नुकसान हो गया. सूचना पर गोला फायर स्टेशन इंचार्ज सुरेंद्र सिंह शिंदे के नेतृत्व में दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया.

Advertisements