लखीमपुर खीरी : गोला गोकर्णनाथ कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे स्थित केशवापुर में एक मारुति वैन में गैस रिफिलिंग के दौरान सिलिंडर फट गया. इससे वैन सहित पांच दुकानें जल गईं. दुकानों में रखे सिलिंडर जब एक के बाद एक फटने लगे तो लोगों में अफरा तफरी मच गई.
लखीमपुर खीरी गोला मार्ग पर दोपहर बाद केशवापुर स्थित इमरान की जूते चप्पल की दुकान पर एक मारुति वैन में एलपीजी सिलिंडर से गैस भरी जा रही थी. इसी दौरान अचानक गैस सिलिंडर में आग लग गई और तेज धमाके के साथ सिलिंडर फट गया. देखते ही देखते आग भड़क गई और दुकान में रखे कई सिलेंडर एक-एक करके फटने लगे.
पड़ोस के मनोज मौर्य की जलपान की दुकान, जसकरन लाल टेलर की दुकान, पवन वर्मा की किराना दुकान, जीवन लाल वर्मा की पान की दुकान में भी आग लग गई. आग की घटना में लाखों का नुकसान हो गया. सूचना पर गोला फायर स्टेशन इंचार्ज सुरेंद्र सिंह शिंदे के नेतृत्व में दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया.