लखीमपुर खीरी: जिले के कलेक्ट्रेट परिसर में सोमवार को उस समय अफरा तफरी मच गई जब बेटे के हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दर दर भटक रहे पिता आत्मदाह की कोशिश की. पीड़ित पिता पेट्रोल लेकर कलेक्टर ऑफिस पहुंचा था लेकिन वहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने समय रहते उसे रोक लिया. दरअसल जिले के निघासन क्षेत्र के अंतर्गत झंडी पुलिस चौकी क्षेत्र के रघुवर नगर में एक 10 वर्षीय दलित बच्चे की हत्या हुई थी. हत्या के आरोपियों की शिनाख्त होने के बाद भी अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है.
दरअसल रघुवर नगर निवासी 10 वर्षीय दलित बच्चा पप्पू पुत्र जमुना की हत्या बीते 3 जुलाई 2025 को जमीनी विवाद को लेकर कर दी गई थी. मृतक का शव गांव के ही पास मिला था। इस हत्याकांड में मृतक के पिता ने झंडी पुलिस चौकी इंचार्ज दुर्गेश शर्मा पर भी हत्या में शामिल होने का गंभीर आरोप लगा रहे हैं. वहीं निघासन कोतवाली पुलिस ने चार नामजद समेत अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था.
वहीं घटना के दो दिन बाद, यानि 5 जुलाई को पुलिस ने 10 वर्षीय बच्चे की हत्या के मामले में नय्यूम, जाहिद, मुमताज अली समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने झंडी चौकी इंचार्ज दुर्गेश शर्मा को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया था और प्रशासनिक अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को निष्पक्ष जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया था, लेकिन तीन हफ्ते बीत जाने के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया और न ही अज्ञात लोगों की गिरफ्तारी की गई.
पीड़ित पिता जमुना ने इंसाफ दिलाने के लिए डीएम और एसपी से दो बार लिखित शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इससे आहत होकर सोमवार को जमुना अपने ग्रामीणों के साथ लखीमपुर कलेक्ट्रेट पहुंचा और आत्मदाह करने का प्रयास किया। लेकिन मौके पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए पेट्रोल छीन लिया और बड़ी घटना होने से रोक दिया. घटना के बाद कलेक्ट्रेट परिसर में अफरा-तफरी मच गई. ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर इंसाफ की मांग की है.
इस पूरे मामले पर निघासन सीओ महक शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि विवेचना की जा रही है. और पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. हत्या के दर्ज मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. SDM निघासन राजीव निगम ने जानकारी देते हुए बताया कि जमीनी विवाद न्यायालय में लंबित है.