लखीमपुर खीरी : जिले में साठा धान की बोआई पर जिला प्रशासन ने लगाया प्रतिबंध, भड़के किसानों ने किया विरोध. लखीमपुर खीरी में साठा धान की बोआई पर प्रतिबंध के विरोध में किसान संगठनों ने सोमवार को प्रदर्शन किया. साठा धान से प्रतिबंध हटाने की मांग की.
लखीमपुर खीरी जिले में साठा धान की बोआई पर जिला प्रशासन ने प्रतिबंध लगा दिया है. इसको लेकर जिले के किसान भड़क गए. सोमवार को बढ़ी संख्या में किसान संगठन किसानों के साथ कलक्ट्रेट पहुंच गए और धरने पर बैठ गए.
भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के अध्यक्ष दिलबाग सिंह, भाकियू (चढूनी) के अध्यक्ष बलकार सिंह, भाकियू (अराजनैतिक) कुलवंत सिंह व भाकियू के अमन सिंह संधू की अगुवाई में किसानों ने प्रदर्शन किया.
अनिश्चित कालीन धरना करने की दी चेतावनी
किसानों ने मांग उठाई है कि तराई क्षेत्र में पानी की कोई कमी नहीं है, इसलिए साठा धान लगाने दिया जाए. उनका यह भी कहना है कि यदि प्रतिबंध लगाना था तो पहले बताना चाहिए था. किसानों ने अपनी जमीन खाली छोड़ दी है. अब अचानक प्रतिबंध लगाने से किसानों को बड़ा नुकसान होगा. किसानों ने चेतावनी दी है यदि मांगें न मानी गईं तो वह अनिश्चितकाल धरना देंगे.