Left Banner
Right Banner

लखीमपुर खीरी : डीएम और विधायक ने अन्नपूर्णा कुंज का किया लोकार्पण, स्कूल में 201 कन्याओं को कराया भोज

लखीमपुर खीरी :धौरहरा में डीएम दुर्गाशक्ति नागपाल और विधायक विनोद शंकर अवस्थी ने सोमवार को गांव महादेव में मिशन शक्ति के तहत 201 कन्याओं को भोज कराया.विद्यालय में अन्नपूर्णा कुंज का लोकार्पण भी किया.

लखीमपुर खीरी के धौरहरा में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और विधायक विनोद शंकर अवस्थी ने सोमवार को गांव महादेव में मिशन शक्ति के तहत 201 कन्याओं को भोज कराया.इस मौके पर उन्होंने विद्यालय परिसर में अन्नपूर्णा कुंज का लोकार्पण किया.उन्होंने विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया। साथ ही समूह सखियों से बात कर कुटीर उद्योग के लिए प्रेरित किया.

डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और विधायक विनोद शंकर अवस्थी धौरहरा के महादेव गांव सुबह आठ बजे पहुंचे.उन्होंने मिशन शक्ति के तहत 201 कन्याओं को भोज कराया.कन्याओं को उपहार भी दिए.साथ ही पौधरोपण करते हुए अन्नपूर्णा कुंज का लोकार्पण करते हुए समूह सखियों से बात की। इस कार्यक्रम में विद्यालय परिसर श्रद्धा और उत्साह से सराबोर दिखा.

डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और विधायक विनोद शंकर अवस्थी ने विद्यालय परिसर में निर्मित अन्नपूर्णा कुंज (एमडीएम शेड) का लोकार्पण किया.विधायक विनोद शंकर अवस्थी ने अन्नपूर्णा कुंज को विद्यालय में मध्यान्ह भोजन व्यवस्था को और सशक्त व पारदर्शी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया.इस मौके पर एसडीएम शशिकांत मणि, तहसीलदार आदित्य विशाल, खंड विकास अधिकारी संदीप कुमार तिवारी, प्रभारी निरीक्षक शिवाजी दुबे सहित शिक्षक और स्थानीय लोग मौजूद रहे.

Advertisements
Advertisement