लखीमपुर खीरी: कलक्ट्रेट में डीएम वार रूम स्थापित हर शिकायत पर रखी जाएगी नजर 

लखीमपुर खीरी : आम जनता की हर प्रकार की शिकायतों के त्वरित निस्तारण, जवाबदेही व पारदर्शिता के लिए कलक्ट्रेट परिसर में डीएम वार रूम की स्थापना की गई. यह वार रूम तीन शिफ्टों में 24 घंटे खुलेगा.प्रत्येक शिकायत और गतिविधियों की सीधी निगरानी होगी और रिकॉर्ड भी किया जाएगा.

 

डीएम वार रूम के लिए 05872-298002 हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है.इसमें कोई भी किसी समय शिकायत दर्ज करा सकता है.लखनऊ मंडल की आयुक्त डॉ. रोशन जैकब ने लोकार्पण किया। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने वार रूम की कार्यप्रणाली, कैमरा नेटवर्क, शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया और मॉनिटरिंग सिस्टम के बारे में बताया.

 

एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि इस वार रूम से अब कलक्ट्रेट की हर गतिविधि पर नजर रहेगी.यह जनपद का इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम है। इसका प्रभारी ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अनुज वर्मा को बनाया गया है। लोकार्पण के दौरान सीडीओ अभिषेक कुमार, सीओ रमेश तिवारी आदि अफसर मौजूद रहे.

Advertisements
Advertisement