लखीमपुर खीरी: पिकअप की चपेट में आकर ई-रिक्शा चालक की मौत…

लखीमपुर खीरी: गोला सब्जी मंडी से सब्जी लेकर आ रहे पिकअप वाहन ने अलीगंज-बिजुआ मार्ग के बघौड़ा मोड़ पर ई-रिक्शा को टक्कर मार दी. ई-रिक्शा बिछुआ मार्ग से अलीगंज की तरफ आ रहा था. हादसे में ई-रिक्शा चालक उमेश कुमार पुत्र भग्गालाल पासी निवासी रसूलपनाह की मौके पर ही मौत हो गई. पिकअप का चालक विश्व बंद उर्फ रिंकू पुत्र मैथिली शरण बाजपेई निवासी बस्तौली घायल हो गया. उसे पुलिस ने एंबुलेंस से गोला सीएससी भेजवाया. टक्कर इतनी जबरदस्त हुई कि पिकअप अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया. वहीं ई रिक्शा के आगे का पहिया निकल गया. उमेश कुमार ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था.

गोला कोतवाली क्षेत्र की पुलिस चौकी अलीगंज में गोला सब्जीमंडी से सब्जी लेकर आ रही पिकअप ने अलीगंज-बिजुआ मार्ग के बघौड़ा मोड़ पर ई-रिक्शा को चपेट में ले लिया. हादसे में रसूलपनाह निवासी ई-रिक्शा चालक उमेश कुमार (42) की मौके पर ही मौत हो गई। बस्तौली निवासी पिकअप का चालक विश्व बंद उर्फ रिंकू घायल हो गया.

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई, वहीं ई-रिक्शा के आगे का पहिया निकल गया. ई-रिक्शा चालक उमेश कुमार के पांच भाई और एक बहन हैं. पत्नी उर्मिला देवी और तीन बच्चे हैं. उसके नाम दो बीघा जमीन है.

Advertisements
Advertisement