लखीमपुर-खीरी : ई-रिक्शा की बैटरियां चुराने वाले गिरोह के चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इन्हीं लोगों ने लक्ष्मनजती निवासी शकूर अली का ई-रिक्शा लूटने के बाद उसकी हत्या की थी. गोला कोतवाली में रविवार को खुलासा करते हुए सीओ गवेंद्र गौतम ने बताया कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान में पुलिस व स्वाट की संयुक्त टीम ने 150 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज व वीडियो खंगाले. ह्यूमन इंटेलीजेेंस की मदद से ई-रिक्शा की बैटरी के लुटेरे का गैंग पकड़ा है.
इसमें बृजेश पासी, रमेश पासी, पंचम पासी निवासी ग्राम पिपरिया झाऊ थाना भीरा और अक्षय पासी निवासी ग्राम मतईपुरवा थाना फूलबेहड़ शामिल हैं. इनको रसूलपनाह नहर पुलिया थाना गोला से अवैध तमंचों के साथ गिरफ्तार किया गया है. निशानदेही पर ई-रिक्शा से लूटे गए छह बैटरे बरामद किए गए. एक आरोपी फरार है.
पुलिस ने बताया कि शकूर अली का शव दो फरवरी को कंडवा नाले में मिला था, जिसका मुकदमा कोतवाली में दर्ज है. इसके अलावा इन्हीं अभियुक्तों ने पूछताछ में 23 सितंबर को मोहल्ला ईदगाह निवासी आफताब के ई-रिक्शा लूटने की भी घटना को स्वीकार किया है.
आफताब अभी तक लापता है.अभियुक्तों ने पुलिस और पीड़ित परिवारजनों के साथ मौके पर जाकर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है.सीओ ने बताया कि अभियुक्तों को रिमांड पर लेकर खुलासे किए जाएंगे.