लखीमपुर खीरी : आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनने शुरू हो गए हैं. जिला महिला अस्पताल में सोमवार को 70 वर्ष के बुजुर्ग गिरीश कुमार सिंह का पहला कार्ड बनाया गया.
डिप्टी सीएमओ/नोडल अधिकारी डॉ. अमितेश दत्त द्विवेदी, जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अक्षत अग्रवाल और आयुष्मान मित्र राधा ने लाभार्थी को आयुष्मान कार्ड देकर योजना की पूरी जानकारी दी.
आयुष्मान योजना के नोडल अधिकारी डॉ. अमितेश दत्त द्विवेदी ने बताया कि आयुष्मान योजना का अब तक 70 वर्ष आयु के लोगों को लाभ नहीं मिल पा रहा था, लेकिन अब सरकार ने इनको भी योजना से जोड़ने की पहल शुरू कर दी है.
70 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने में किसी भी प्रकार की पात्रता की जरूरत नहीं है. सिर्फ आधार कार्ड पर उम्र 70 वर्ष पूरी होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जो बुजुर्ग 70 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं वह अपना जल्द से जल्द आयुष्मान कार्ड बनवा लें, ताकि विषम परिस्थितियों में इसका लाभ उठा सकें. डॉ. अमितेश ने बताया कि आयुष्मान कार्ड जिला अस्पताल. महिला अस्पताल और जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी बनाए जा रहे हैं.