लखीमपुर खीरी: पलियाकलां में शारदा नदी किनारे दोस्तों संग गया 13 वर्षीय किशोर शिवम के नदी में डूबने के बाद दूसरे दिन भी उसका कोई सुराग नहीं लग सका. एनडीआरएफ की टीमें स्टीमर के जरिये उसकी तलाश करती रहीं. परिजन नदी किनारे बैठकर तलाशी अभियान पर टकटकी लगाए रहे.
भीरा थाना क्षेत्र के कचनारा गांव निवासी हीरालाल का पुत्र शिवम अपने दो दोस्तों संग खेत देखने गया था. बताते हैं कि खेत देखने के बाद वह अपने दोनों दोस्तों संग नदी में नहाने लगा और गहरे पानी में डूब गया. दोस्तों ने उसको बचाने का प्रयास किया और असफल होने पर शोर-शराबा भी मचाया. साथ ही परिजनों को सूचना दी. सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक किशोर गहरे पानी में लापता हो गया था.
सूचना पर भीरा थानाध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह दलबल के साथ पहुंचे और एनडीआरएफ की टीम को बचाव कार्य के लिए लगाया. तहसीलदार ज्योति वर्मा ने भी मौका- मुआयना किया. एसडीएम डाॅ. अवनीश कुमार ने भी तहसीलदार ज्योति वर्मा के साथ जायजा लिया. जल्द से जल्द किशोर की तलाश के निर्देश एनडीआरएफ की टीम को दिए.