Left Banner
Right Banner

लखीमपुर खीरी: फरधान ओवरब्रिज निर्माण साढ़े 4 साल बाद भी अधूरा, टोल वसूली शुरू…जनता में आक्रोश

लखीमपुर खीरी: क़स्बा फरधान का निर्मानाधीन ओवरब्रिज का कार्य लगभग पूरा हो गया. रेलवे लाइन के ऊपर बने पुल के से सड़क को जोड़ दिया गया है. मौजूदा इंजिनियर विकास कुमार ने 15 में चालू होने की सम्भवना बताई है. फरधान में रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज बना है. निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है. पुल के ऊपर गिट्टी-रंग डालकर तारकोल युक्त सड़क निर्माण भी पूरा होने वाला है. यह पुल साढ़े चार साल से बन रहा है. फिर भी इसको चालू कराने में लापरवाही बरती जा रही है.

जबकि यह ओवरब्रिज का निर्माण कोरोना काल से पहले से शुरू हुआ था, जो अब तक पूरा नहीं हो सका. ओवरब्रिज शुरू न होने से राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता. वही दूसरी तरफ ओवरब्रिज बिना शुरू किए टोल टैक्स वसूला जाने लगा है. क़स्बा निवासी विजय कुमार, पुनीत तिवारी, अंकित तिवारी आदि व्यापारियों का कहना है- इस ओवरब्रिज निर्माण में बहुत धीमे कार्य हुआ है. जिसका नतीजा यह तीन साल में पूरा होने वाला कार्य आज पांच साल पूरे होने वाले है लेकिन अभी तक ओवरब्रिज नहीं बन सका है.

जितेंद्र सिंह, प्रमोद श्रीवास्तव आदि क़स्बा वासियो का कहना है ओवरब्रिज निर्माण होने की वजह से आए दिन रेलवे क्रासिंग पर जाम लगता है. ओवरब्रिज पूरा नहीं हुआ और कम्पनी ने टोल टैक्स लेना शुरू कर दिया. वही ओवरब्रिज निर्माण कर रही कम्पनी के इंजिनियर विकास कुमार उपाध्याय ने बताया निर्माण कर लगभग पूरा है. ओवर ब्रिज के ऊपर केवल तारकोल युक्त सड़क बनाने को रह गयी है. वह भी एक दो दिन पूरी हो जाएगी. इसके बाद इसकी शुरुआत कब होंगी यह उच्च अधकारी तय करेंगे.

Advertisements
Advertisement