लखीमपुर खीरी : नीमगांव थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह गन्ने की फसल में दवा लगाने गए किसान का शव खेत के पास पड़ा मिला। शरीर पर चोट के निशाने मिले हैं। मृतक की बेटी ने हत्या का आरोप लगाया है.पुलिस जांच कर रही है.
लखीमपुर खीरी के थाना नीमगांव क्षेत्र में शुक्रवार को एक किसान की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उसका शव गांव के बाहर खेत के पास पड़ा मिला। मृतक की पुत्री ने कार से टक्कर मारने और पीटकर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस अभी इस घटना को हादसा मान रही है.
तिगोड़वा निवासी राजेंद्र प्रसाद (50 वर्ष) शुक्रवार सुबह अपने खेत पर जाने की बात कह कर घर से निकले थे। उसके बाद उनका शव संदिग्ध हालात में गन्ने के खेत के पास से बरामद हुआ। उनके शरीर पर चोटों के निशान मिले हैं.
बेटी ने लगाया ये आरोप
मृतक की पुत्री सोनी का कहना है कि पिता खेत में कीटनाशक दवा डालने गए थे। वहां से वह दाढ़ी बनवाने जा रहे थे, तभी गांव के ही विपक्षियों ने उन्हें बोलेरो गाड़ी से टक्कर मार कर गिरा दिया और खींचकर गन्ने के खेत में ले गए। जहां पीटकर उनकी हत्या कर दी। घटना के पीछे जमीन के विवाद को कारण बताया जा रहा है। सूचना पाकर थाना नीमगांव पुलिस के साथ ही सीओ मितौली भी मौके पर पहुंच गए और गांव के लोगों से पूछताछ की.
सीओ जीतेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। सूचना हादसे की मिली थी। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद उसी के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.