उत्तर प्रदेश: लखीमपुर खीरी में खाद की भारी किल्लत और पुलिस लाठीचार्ज की घटना को लेकर भारतीय किसान संगठन ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. संगठन के जिला अध्यक्ष घनश्याम यादव के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि जिले में खाद की कमी को जल्द दूर किया जाए और शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे किसानों पर की गई पुलिस बर्बरता के लिए दोषी कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो.
ज्ञापन में बताया गया कि बुधवार को थाना फरधान क्षेत्र की भदूरा सहकारी समिति पर किसान खाद लेने पहुंचे थे, लेकिन खाद की अनुपलब्धता और काला बाजारी से परेशान किसानों ने शांतिपूर्वक धरना शुरू कर दिया. आरोप है कि धरना समाप्त कराने पहुंची पुलिस ने शांत बैठे किसानों पर लाठीचार्ज कर दिया, जिसमें कई किसानों को चोटें आईं. एक महिला को गंभीर रूप से पीटा गया, जिससे वह मौके पर ही गिर पड़ी. इसके अलावा, कई किसानों को पुलिस हिरासत में भी ले लिया गया.
ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि दो दिन पहले प्रदेश के कृषि मंत्री ने दावा किया था कि खीरी जिले में पर्याप्त खाद उपलब्ध है, लेकिन जमीनी हकीकत इससे उलट है.किसान संगठन ने मांग की है कि खाद की कमी को तत्काल दूर किया जाए, लाठीचार्ज में शामिल पुलिसकर्मियों को निलंबित कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो, हिरासत में लिए गए किसानों को तत्काल रिहा किया जाए.
घनश्याम यादव ने चेतावनी दी कि यदि किसानों की मांगों को शीघ्र पूरा नहीं किया गया, तो जिला स्तर पर बड़े आंदोलन, धरना-प्रदर्शन और चक्का जाम किया जाएगा. जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.