लखीमपुर खीरी: धौरहरा तहसील के गांव अभयपुर निवासी मध्यम वर्गीय किसान परिवार का बेटा यूपीएससी परीक्षा में पहले प्रयास में ही 418वीं रैक लाकर आईपीएस अधिकारी बन गया, उसकी इस सफलता से पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है, जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने उन्हें और उनके माता-पिता को शुभकामनाएं दी हैं.
धौरहरा तहसील के गांव अभयपुर गांव निवासी विजय प्रकाश निगम के पुत्र आकाश निगम ने प्राथमिक शिक्षा रमियाबेहड़ के गोल्डन फ्यूचर पब्लिक स्कूल और इंटर लखनऊ के सेंट अनजानिस पब्लिक स्कूल से किया.
क्षेत्र में खुशी का माहौल
इसके बाद इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से स्नातक और परास्नातक की पढ़ाई जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय दिल्ली से करने के बाद वह सिविल सर्विस की तैयारी करने लगे, बिना किसी कोचिंग 18 घंटे पढ़ाई कर पहले ही प्रयास में ऑल इंडिया 418 वीं रैक लाकर आईपीएस अधिकारी बन गए हैं, आकाश निगम अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को देते हैं, आकाश निगम की इस सफलता से जहां क्षेत्र में खुशी का माहौल है, वहीं जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं.