लखीमपुर खीरी: ‘मशीन खराब’ बताकर खाद वितरण रोका, गुस्साए किसानों ने लगाया जाम…पुलिस लाठीचार्ज का वीडियो वायरल

लखीमपुर खीरी: शंकरपुर समिति पर खाद न मिलने से किसानों ने बुधवार को सड़क पर जमकर हंगामा किया. जाम खुलवाने के लिए पहुंची पुलिस से किसानों की झड़प हुई. इससे बौखलाए सिपाहियों ने एक युवक को डंडे से पीटा, इसका वीडियो वायरल हुआ है. लखीमपुर खीरी जिले में खाद न मिलने से किसान परेशान हैं. समितियों पर मारामारी की नौबत बन रही है. शंकरपुर समिति में खाद का वितरण बंद होने से परेशान किसानों ने बुधवार को सड़क पर जमकर हंगामा किया.

Advertisement

इस दौरान किसानों की पुलिस से झड़प भी हुई. सिपाहियों ने एक युवक को डंडों से पीटा, इसका वीडियो वायरल होने के बाद सीओ सदर को जांच सौंपी गई है. आरोप है कि सचिव बिना खाद वितरित किए चले गए थे. इस पर किसान भड़क गए थे. जाम खुलवाने के लिए पहुंची पुलिस से किसानों की झड़प हुई. इससे बौखलाए सिपाही ने युवक को पीट दिया. जानकारी के मुताबिक, दोपहर को शंकरपुर समिति में खाद वितरित हो रही थी. किसानों के साथ दर्जनों महिलाएं भी आईं थीं.

समिति के सचिव प्रदीप पटेल कुछ लोगों को खाद देने के बाद मशीन खराब बताकर चले गए. शंकरपुर निवासी अखिलेश कुमार, अरविंद कुमार, उपेंद्र, कृष्णामोहन दीक्षित, रामशरन, फत्तेपुर निवासी रामचंद्र सिंह आदि किसानों का कहना है कि सचिव ने समिति पर 20 से 25 किसानों को खाद दी. जिन्हें पहले पर्ची दी गई थी उनको खाद नहीं दी गई. नई पर्ची बनाकर उनको दो-चार बोरी देने के बाद मशीन खराब बताकर खाद वितरण बंद कर दिया गया.

किसानों का कहना था कि समिति में खाद थी, लेकिन उन्हें नहीं दी गई. नाराज महिलाओं और किसानों ने लखीमपुर-मोहम्मदी मार्ग जाम कर हंगामा शुरू कर दिया. सड़क जाम होने की वजह से दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गईं. सूचना पाकर पुलिस जाम खुलवाने के लिए मौके पर पहुंची और सड़क पर बैठीं महिलाओं को हटाने लगी. इससे पुलिस और महिलाओं में झड़प हो गई. आरोप है कि सिपाहियों ने एक युवक को डंडे से पीटा. उसके साथ आई महिला उसे बचाने का प्रयास करती रही, लेकिन सिपाही उस पर डंडा बरसाता रहा. इसका वीडियो वायरल हुआ है, एसपी ने पूरे मामले की जांच सीओ सदर रमेश तिवारी को सौंपी है.

Advertisements