लखीमपुर खीरी : खाद संकट के बीच ओवररेटिंग करना जनपद के तीन कारोबारियों को भारी पड़ गया.नवागत जिला कृषि अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने तीनों दुकानों के लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं.तीनों को नोटिस जारी कर सात दिन में जवाब मांगा है.जवाब संतोषजनक न होने पर लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा.कृषि विभाग की इस कार्रवाई से कारोबारियों में हड़कंप है.
नवागत जिला कृषि अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने बताया कि तीनों की शिकायत आईजीआरएस पोर्टल पर मिली थीं, जिसके आधार पर जांच कराई तो तीनों जगह ओवरेटिंग व अन्य गड़बड़ी मिलीं। बिजुआ में स्थित मैसर्स बाजपेई कृषि विकास केंद्र पर यूरिया उर्वरक 400 रुपये प्रति बोरी बेची जा रही थी.साथ ही अन्य उत्पाद भी जबरन दिए जा रहे थे, जिसकी कीमत मात्र 150 रुपये है, लेकिन 500 रुपये में बेचा जाता मिला.
बेहजम ब्लाॅक के मलिकपुर में स्थित मैसर्स स्टार खाद भंडार पर 450 रुपये प्रति बोरी यूरिया बेची जा रही थी. मितौली ब्लॉक के माखन लाल चौराहा पर स्थित मैसर्स कृषक अन्त्योदय फारमर प्रोड्यूसर कंपनी पर उर्वरकों के साथ जबरन अन्य उत्पादों को बेचा जा रहा था.जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि तीनों का लाइसेंस निलंबित करते हुए नोटिस जारी किए गए हैं.
सात दिन में जवाब मांगा गया है.जवाब संतोषजनक न होने पर लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा.जिला कृषि अधिकारी ने सभी कारोबारियों को निर्देश दिए हैं कि किसी भी दशा में ओवररेटिंग न करें, नहीं तो कार्रवाई की जाएगी.निगरानी के लिए टीमें लगी हुईं हैं.
कारोबारी लगाएं रेट लिस्ट, हेल्पलाइन नंबर भी जारी
नवागत जिला कृषि अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने बताया कि उनको कई जगह से खाद और बीज ज्यादा मूल्यों पर बेचे जाने की शिकायतें मिली हैं.सभी दुकानदार दुकानों पर लाइसेंस जरूर रखें.खाद व बीज खरीदने वाले किसानों को रसीद दें। निर्धारित मूल्य और पीओएस मशीनों से ही बिक्री करें। दुकानों पर स्टाॅक और रेट लिस्ट जरूर लगाएं.
किसानों को जोतबही के अनुसार यूरिया व अन्य खाद दी जाए.किसानों से भी अपील की कि खाद और बीज खरीदते समय दुकानदार से रसीद लें। जिले में पर्याप्त यूरिया है.किसान मोबाइल नंबर 7570088259 पर फोन करके शिकायत दर्ज कर सकते हैं.