Left Banner
Right Banner

Lakhimpur Kheri: दो बाइकों के बीच जोरदार भिड़ंत, दो लोगों की मौत, दो की हालत गंभीर

 

लखीमपुर खीरी : जिले के हैदराबाद थाना क्षेत्र में ममरी कस्ता मार्ग पर दो बाइकों की भिडंत में दो लोग की मौत हो गई. जबकि दो लोग गंभीर घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को गोला सीएचसी भेजा. मृतकों के परिजनों को सूचना दी गई.

 

बृहस्पतिवार को हैदराबाद थाना क्षेत्र के गांव खोखाय निवासी 45 वर्षीय रामराखन पुत्र लेखन अपने भतीजे 35 वर्षीय श्रीपाल पुत्र खुशीराम के साथ होली पर अपनी बेटी को विदा कराने पन्नापुर गांव गए थे. देर शाम दोनों बाइक से आ रहे थे. रास्ते में आते समय ममरी कस्ता मार्ग की खदनी गांव की मोड पर श्रीपाल की बाइक हैदराबाद थाना क्षेत्र के गांव मझिगवां निवासी 32 वर्षीय विजय सिंह पुत्र जसवंत सिंह की बाइक से टकरा गई.

 

भिड़ंत इतनी तेज थी कि श्रीपाल और विजय सिंह की मौत हो गई, वहीं श्रीपाल के चाचा रामराखन और दूसरी बाइक पर सवार 25 वर्षी फालटू पुत्र सुरेश सिंह गंभीर घायल हो गए. सूचना पर पहुंचे हैदराबाद थाना अध्यक्ष प्रबीर गौतम ने घायलों को गोला भेजा. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद रामराखन और फाल्टू को जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

Advertisements
Advertisement