लखीमपुर खीरी: जिले के पसगवां थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह किसी वाहन से बाइक को टक्कर लग गई. जिससे बाइक सवार फाइनेंस कर्मी की मौत हो गई. उसका चचेरा भाई घायल हो गया.
लखीमपुर खीरी की सदर कोतवाली क्षेत्र की शिव कॉलोनी निवासी 20 वर्षीय प्रशांत मिश्रा व उनका चचेरा भाई सोमवार सुबह पसगवां थाना क्षेत्र के ताज मोहम्मदपुर गांव के पास किसी वाहन की चपेट में आकर घायल हो गए. दोनों को शाहजहांपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां प्रशांत मिश्रा को मृत घोषित कर दिया गया। उसके चचेरे भाई का उपचार चल रहा है.
परिजनों ने बताया कि प्रशांत मिश्रा शाहजहांपुर की एक फाइनेंस कंपनी में काम करते थे, शहर में ही रहते थे. रक्षाबंधन मनाने के लिए घर गए थे. सोमवार की सुबह पांच बजे वापस आने के लिए चचेरे भाई के साथ बाइक से निकले. पसगवां थाना क्षेत्र में किसी वाहन की चपेट में आकर दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.
राहगीरों की मदद से दोनों को राजकीय मेडिकल कॉलेज लाया गया. यहां प्रशांत मिश्रा की मौत हो गई। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। परिजनों ने बताया कि हादसे की खबर सुनकर मृतक की मां रेनू का रो-रोकर हाल बेहाल हो गया। प्रशांत इकलौता बेटा था। बहन प्रिया के भी आंसू नहीं थम रहे थे.