लखीमपुर खीरी : परिषदीय विद्यालय में चूल्हे पर बनता मिला खाना, डीएम ने प्रिंसिपल से मांगा स्पष्टीकरण 

 

Advertisement

लखीमपुर खीरी :  सोमवार को डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने विकास क्षेत्र बेहजम के अंतर्गत यूपीएस गौरिया, पीएस और यूपीएस अल्लीपुर, पीएस लखनापुर और यूपीएस बरतेर का औचक निरीक्षण कर पठन-पाठन की गुणवत्ता, साफ-सफाई, छात्र-छात्राओं, शिक्षकों की उपस्थिति व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान डीपीआरओ विशाल सिंह, डीपीओ भारत प्रसाद, बीईओ बेहजम देवेश राय, बीडीओ नीरज दुबे मौजूद रहे.

 

डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने सर्वप्रथम उच्च प्राथमिक विद्यालय गोरिया पहुंचकर शैक्षिक गुणवत्ता की जांच की. इस दौरान उन्होंने विद्यालय में बनाए गए खेल मैदान का भी अवलोकन किया. निरीक्षण के दौरान रसोईया विमला, पुष्पा द्वारा निर्धारित मोनू के अनुसार आलू गोभी, मटर टमाटर की सब्जी रोटी तैयार की जा रही थी, इस दौरान डीएम ने सब्जी की गुणवत्ता भी परखी. निरीक्षण के दौरान पाया कि विद्यालय में नामांकित 295 बच्चों के सापेक्ष 141 बच्चे उपस्थित मिले.

 

आंगनबाड़ी वर्कर शशिबाला का स्पष्टीकरण तलब

डीएम ने प्राथमिक विद्यालय लखनापुर में कक्षा तीन और चार की कक्षा में जाकर शैक्षिक गुणवत्ता जांची. बच्चों से पुस्तक पढ़वाकर उनकी रीडिंग स्किल भी चेक की. रीडिंग स्किल बेहतर मिलने पर उन्होंने बच्चों की सराहना की.स्कूल कैंपस में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र में बिना भोजन कराए बच्चों को घर भेजने की बात पर डीएम ने गहरी नाराजगी जताई. डीपीओ भारत प्रसाद से आंगनबाड़ी वर्कर शशि बाला का स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए.

 

डीएम ने प्रिंसिपल से मांगा स्पष्टीकरण

डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने प्राथमिक विद्यालय और उच्च प्राथमिक विद्यालय अल्लीपुर में निरीक्षण किया। पीएस अल्लीपुर में निरीक्षण में गैस सिलेंडर और बर्नर/चूल्हा मौजूद होने के बावजूद रसोईया द्वारा लकड़ी से चूल्हे पर खाना तैयार किया जाता मिला और खेल सामग्री का समुचित उपयोग न किए जाने की बात सामने आई. इसपर डीएम ने गहरा असंतोष जताते हुए प्रधानाध्यापिका से स्पष्टीकरण प्राप्त करने और कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए.

Advertisements