Left Banner
Right Banner

लखीमपुर खीरी: नदी में नहाते समय चार बच्चे डूबे, कड़ी मशक्कत के बाद 2 के शव बरामद…2 की तलाश जारी

लखीमपुर खीरी: धौरहरा तहसील के ईसानगर थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब शारदा नदी के डेबर घाट पर नहाने गए चार बच्चे डूब गए. यह हादसा तब हुआ जब बच्चे पुल निर्माण देखने पहुंचे थे और नदी में नहाने लगे, तेज बहाव में चारों बह गए. प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान शुरू कराया. अब तक दो बच्चों के शव बरामद हो चुके हैं, जबकि दो की तलाश अभी भी जारी है.

यह पुल सीतापुर जिले के तंबौर क्षेत्र से सटे धौरहरा क्षेत्र में बन रहा है, जिसे देखने के लिए आसपास के गांवों से लोग आ रहे हैं. हसनपुर कटौली गांव के दीपक दीक्षित का 13 वर्षीय बेटा देवांश, गौतम शुक्ला का 13 वर्षीय बेटा राहुल, विनोद शुक्ला का 14 वर्षीय बेटा विनाश और मनोज मिश्रा का 14 वर्षीय बेटा उत्कर्ष अपने दोस्तों के साथ पुल देखने पहुंचे थे. इसी दौरान वे नहाने के लिए शारदा नदी में उतर गए.

तेज बहाव के कारण चारों बच्चे नदी में डूब गए. घटना की जानकारी मिलते ही ईसानगर थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार गंगवार, क्षेत्राधिकारी शमशेर बहादुर सिंह, एसडीएम राजेश कुमार और तहसीलदार आदित्य विशाल मौके पर पहुंचे. स्थानीय गोताखोरों की मदद से खोजबीन शुरू कराई गई. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद विनाश और उत्कर्ष के शव बरामद कर लिए गए हैं. देवांश और राहुल की तलाश के लिए फ्लड पीएसी को बुलाया गया है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

एसडीएम राजेश कुमार ने बताया कि घटनास्थल धौरहरा और सीतापुर जिले की सीमा पर स्थित है. दो बच्चों के शव मिल चुके हैं, बाकी की तलाश जारी है. घटना से पूरे क्षेत्र में शोक और मातम का माहौल है.

Advertisements
Advertisement