लखीमपुर खीरी: खुटार क्षेत्र में गांव नगरा मोड़ के पास एक बाइक से घर लौट रहे चार युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई. दो युवकों ने इलाज के दौरान लखीमपुर में दम तोड़ दिया. एक घायल युवक को लखनऊ रेफर किया गया है। बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए थे. एक ही बाइक पर चारों सवार थे.
खुटार के राठ निवासी लालाराम के पुत्र अमित की शनिवार को शादी थी। इसमें शामिल होने के लिए अमित का भांजा लखीमपुर के थाना मोहम्मदी क्षेत्र के गांव बिलहरा निवासी राजीव हरिद्वार से गांव राठ आया था। उसके पारिवारिक भाई आकाश (20), शिवम (20), अंकित (19 ) बिलहारा से एक बाइक से गांव राठ पहुंचे थे। नगरा मोड़ के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इससे चारों गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी भिजवाया. डॉक्टर ने आकाश को मृत घोषित कर दिया, अंकित, शिवम और राजीव की हालत गंभीर होने पर उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया.
सूचना पर पहुंचे परिजन घायलों को इलाज के लिए लखीमपुर के निजी अस्पताल ले गए, जहां शिवम और राजीव ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. गंभीर घायल अंकित को लखनऊ रेफर किया गया है।
तीन युवकों की मौत के बाद बिलहरा के घरों में मातम
हादसे में तीन युवकों की मौत से उनके गांव बिलहरा में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। तीनों एक ही खानदान के थे। पारिवारिक रिश्ते से आपस में भाई लगते थे। शिवम की शादी 18 दिन पहले ही हुई थी, जबकि दो अन्य की शादी तय हो चुकी थीं। रात में ही मौत की खबर मिलने पर सुबह गांव के कई घरों में चूल्हे नहीं जले। पोस्टमॉर्टम के बाद देर शाम तीनों के शव घर पहुंचे तो परिजनों की चीख-पुकार सुनकर तमाम लोगों की आंखें भर आईं। परिजनों को लोग संभाल रहे थे.
पिछले माह हुआ था राजीव का तिलक
राजीव घर में पिता रामेंद्र सक्सेना, मां हंसमुखी, छोटी बहन सविता देवी, छोटे भाई प्रदीप, रोहित के साथ रहते थे। राजीव हरिद्वार की एक कंपनी में काम कर परिवार की गुजर बसर में मदद करता था. राजीव के मामा खुटार के गांव राठ निवासी अमित की शादी थी. राजीव हरिद्वार से सीधे मामा के घर राठ आया था। यहां से बरात में कियानपुर पड़री गए थे. राजीव के पिता रामेंद्र खेती करते हैं। राजीव की शादी खुटार में तय हुई थी। गोद भराई और तिलक की रस्म भी एक महीने पहले हो चुकी है। होली के बाद शादी होनी थी.