लखीमपुर खीरी: जिले के पढुआ थाना क्षेत्र की एक युवती को शादी का झांसा देकर उत्तराखंड ले जाकर हत्याकर दी गई थी. इस मामले में 14 आरोपियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज हुई. एसपी के आदेश पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. इनमें से तीन को जेल भेजा गया है.
लखीमपुर खीरी के पढुआ थाना क्षेत्र की एक युवती को शादी का झांसा देकर उत्तराखंड ले जाकर हत्या किए जाने के मामले में 14 आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है. इस कार्रवाई के बाद मामले में जमानत पर चल रहे तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. तीनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें भेज दिया गया.
पढुआ थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती को बहला फुसला कर शादी का झांसा देकर दूसरे समुदाय का आरोपी पहले उत्तराखंड ले गया. वहां उससे दुष्कर्म के बाद धर्म परिवर्तन का दबाव डाला. जब युवती ने मना किया तो आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी थी. मामले में पुलिस ने 14 हत्यारोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेजा था। प्रभारी निरीक्षक विवेक उपाध्याय ने बताया कि अब इन सभी 14 आरोपियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है.
मामले में पुलिस ने जमानत पर चल रहे मकबूल, मजलूमा और गफूर को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष किया, जहां से उन्हें जेल भेज कदया गया. जबकि आसिफ उर्फ छोटू, शमशाद, जुबेर, जिब्राइल, रज्जब, चंदा पत्नी रज्जब निवासीगण मोहल्ला मेहवाला मदीना मस्जिद के पास, पटेल नगर देहरादून, उत्तराखंड, दिलशाद, सलमान, पुत्तू, सफीक, गुलिस्तान पत्नी सलमान निवासी गण ग्राम गौरिया थाना पढुआ जेल में बंद है, जिनका रिमांड भेजा गया है.