लखीमपुर खीरी: गोला गोकर्णनाथ में निर्माणाधीन शिव मंदिर कॉरिडोर के निर्माण में कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल के जीएम, सीडीओ ने विधायक के साथ मौजूदा कार्यों की समीक्षा की. सवाल करने पर जेई और आर्किटेक्ट ढंग से जवाब तक नहीं दे पाए. यूपीपीसीएल के जीएम राजेश वर्मा, सीडीओ अभिषेक कुमार ने विधायक अमन गिरि, एसडीएम विनोद कुमार गुप्ता, आर्किटेक्ट उत्कर्ष शुक्ला, निर्माण कार्य करा रहे जेई के साथ अब तक कराए गए. निर्माण कार्य की समीक्षा की. बेतरतीब तरीके से कराए गए निर्माण कार्य को देखकर जीएम ने नाराजगी व्यक्त की.
कॉरिडोर की रूपरेखा को लेकर जहां एक ओर आर्किटेक्ट उत्कर्ष शुक्ला नक्शा नहीं समझा पाए, वहीं जब रिटेनिंग बाल, बाउंड्रीवाल की नक्शे के अनुसार और वर्तमान में लंबाई, ऊंचाई पूछी गई तो जेई पवन श्रीवास्तव नापजोख तक नहीं बता पाए. जीएम ने दो टूक कहा कि कॉरिडोर निर्माण को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही हैं. जवाब देते नहीं बन रहा है। किसी भी प्रकार से लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सबसे पहले नाला नाली का निर्माण कराकर ड्रेनेज सिस्टम पर काम हो.
जिस काम में कोई अड़चन नहीं है, उसे सबसे पहले कराया जाए. अधिकारियों ने आंबेडकर तिराहा के निकट ध्वस्त कराए गए स्थल, रिटेनिंग वाल, बाउंड्रीवाल, तीर्थ के दक्षिणी छोर पर निर्माणाधीन दो मंजिला यात्री हाल, तीर्थ में लगाया जा रहे लाल पत्थर के कार्य का निरीक्षण किया.
इस मौके पर एसडीएम विनोद कुमार गुप्ता, नायब तहसीलदार सर्वेश यादव, सूचना अधिकारी पर्यटन विभाग सुचित्र चौधरी, जेई विवेक बाजपेई, पंकज गुप्ता, भोली गिरि, सचिन सिंह, अजीत पांडे, सुरेश जायसवाल, केके शुक्ला, अवधेश मिश्रा आदि मौजूद रहे.