लखीमपुर खीरी: सरकारी एंबुलेंस से हो रही प्राइवेट अस्पतालों की ‘सेवा’, मरीजों को ले जाने का वीडियो वायरल

लखीमपुर खीरी: मरीजों को आपात स्थिति में समय पर इलाज उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सरकार द्वारा 108 एंबुलेंस सेवा शुरू की गई है। लेकिन जिले में इन एंबुलेंस चालकों की मनमानी और नियमों की अनदेखी के मामले समय-समय पर सामने आते रहे हैं। इसी कड़ी में अब एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Advertisement

बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो पलिया सीएचसी क्षेत्र का है, जिसमें एक 108 एंबुलेंस को एक निजी अस्पताल से मरीज को लाते हुए देखा जा सकता है। यह वीडियो किसी राहगीर ने बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो अब चर्चा का विषय बना हुआ है।

Ads

इस मामले पर जब 108 एंबुलेंस सेवा के प्रभारी कैलाश बिष्ट से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि मामला उनके संज्ञान में है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकारी एंबुलेंस द्वारा निजी अस्पतालों से मरीजों को लाना-ले जाना नियमों के खिलाफ है। इस अनुशासनहीनता को गंभीरता से लेते हुए संबंधित एंबुलेंस चालक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा रही है।

Advertisements