लखीमपुर खीरी : राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने देखे हस्तशिल्प उत्पाद, थारू महिलाओं से की बात

लखीमपुर खीरी : जिले में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल मंगलवार को बलेरा गांव पहुंचीं.उन्होंने यहां थारू हस्तशिल्प उत्पाद केंद्र का निरीक्षण किया.थारू महिलाओं से हस्तशिल्प उत्पादों के बारे में जानकारी की.

 

लखीमपुर खीरी के पलियाकलां में आंगनबाड़ी केंद्रों को सक्षम व संसाधन संपन्न कराने के लिए चंदन चौकी के कंपोजिट विद्यालय बलेरा गांव में मंगलवार को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल की मौजूदगी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कई योजनाओं के लाभार्थियों को योजनाओं से संबंधित चेक व सामग्री का वितरण किया गया.छात्राओं को साइकिल व स्कूल ड्रेस बांटी गई. उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत लाभार्थियों को ई-रिक्शा का वितरण किया गया.

 

मंगलवार को सुबह नौ बजकर 43 मिनट पर राज्यपाल बलेरा गांव पहुंचीं। उन्होंने यहां सबसे पहले थारू हस्तशिल्प उत्पाद केंद्र का निरीक्षण किया.थारू महिलाओं से हस्तशिल्प उत्पादों के बारे में जानकारी हासिल की.इससे पहले डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कार्यक्रम को रूपरेखा के बारे में जानकारियां दीं. इस मौके पर छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुति किए.बता दें कि राज्यपाल दो दिवसीय भ्रमण पर लखीमपुर खीरी आई थीं.

Advertisements