लखीमपुर खीरी: तिलक समारोह में दूल्हे से चली गोली, एक की मौत

लखीमपुर खीरी : तिलक समारोह में शामिल होने आए गांव के ही एक शख्स की गोली लगने से मौत हो गई. पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी दूल्हे को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया है.

Advertisement

 

पुलिस के मुताबिक जोधपुर गांव निवासी रामविलास के बेटे विश्वनाथ का तिलक था. बरीछा कार्यक्रम बाद रात करीब 11 बजे तिलक की तैयारी चल रही थी.दावत खाने आए नाते-रिश्तेदार और परिचित मौजूद थे. इस बीच होने वाले दूल्हे विश्वनाथ ने तमंचे से फायरिंग कर दी.गोली आंगन में मौजूद गांव निवासी हरकरन सिंह (45) के गले में जा धंसी.

घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. यह देख वहां अफरा तफरी मच गई. पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ के लिए कुछ लोगो को हिरासत में लिया.पुलिस ने मृतक के बेटे विकास की तहरीर पर हत्या समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर . प्रभारी निरीक्षक फूलबेहड़ अवधराज सिंह सेंगर ने बताया कि हर्ष फायरिंग में व्यक्ति की मौत हुई है. दोनों पक्ष नशे में थे, आरोपी दूल्हा हिरासत है। तमंचा भी बरामद किया गया है.

गांव में पसरा सन्नाटा, खुशियां हुईं काफूर

हरिकरन सिंह की मौत के बाद गांव में सन्नाटा पसर गया है. एक गलती से आरोपी पक्ष के घर में शादी की खुशियां भी काफूर हो गईं.मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक हरकरन की पत्नी की करीब सात वर्ष पहले ही मौत हो चुकी थी.चार बच्चों में दो बेटियों की शादी हो चुकी है.दो बेटों में एक नाबालिग है, जिसकी परवरिश की जिम्मेदारी उन्हीं पर थी.पिता की मौत से दोनों बेटों के सर से बाप का साया उठ गया.

दोनों में रहती थी अनबन

मृतक के छोटे बेटे विवेक सिंह ने बताया कि घटना के समय वह भी पिता के साथ था.घर के अंदर तिलक के समय विश्वनाथ ने उसके सामने ही पिता को गोली मार दी.बताया कि पिता और आरोपी विश्वनाथ के बीच किसी बात को लेकर अनबन रहती थी.दोनों में कोई खास बातचीत भी नहीं होती थी.आरोपी के पिता रामविलास के न्योता देने पर वह उसके घर गए. आरोप यह भी है कि गोली मारने के बाद आरोपी उनके पिता को कार में लादकर लखीमपुर न जाकर गोला की ओर ले जाने लगा। परिजनों का आरोप है कि कार में शव लेकर घूमता और उन्हें गुमराह करता रहा.

Advertisements