लखीमपुर खीरी: थाना क्षेत्र में लखीमपुर गोला मार्ग पर खजाँचीपुरवा गांव के पास तेज रफ्तार रोडवेज बस से सड़क किनारे खड़ी कक्षा पांच की छात्रा से टक्कर हो गयी. टक्कर में बस के पहिया के नीचे दबने से छात्रा की मौत मौके पर हो गयी. पुलिस ने दुर्घटना कारित करने वाली बस को कब्जे में ले लिया है.
खजांचीपुर्वा गांव निवासी लखपति वर्मा का मकान लखीमपुर गोला हाईवे मनिकापुर पुलिस पिकेट के पास है. वही पास में लखीमपुर गोला मार्ग पान पुड़िया की दुकान करते है। सड़क पर कांवड़ियों की भीड़ चल रही थी. लक्ष्मी देवी आयु 11 वर्ष अपने मकान के सामने खड़ी सड़क किनारे कांवड़ियों की भीड़ देख रही थी. इसी दौरान गोला की तरफ से आ रही बस ने जोरदार टक्कर मार दी. बस का पहिया सर को कुचलते हुए निकल गयी। जिससे छात्रा की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। पुलिस ने कोई बवाल न हो पाए इस कारण शव को बिना पंचायत नामा भरे लखीमपुर मोर्चरी भेजवा दिया था। मृतका के भाई करन वर्मा का आरोप है कि भीड़ भाड़ में जब तक कुछ हम लोग समझते तब तक यूपी 112 पुलिस आनन फानन में शव उठवा लिया.
ग्रामीण देवेन्द्र वर्मा, आलोक वर्मा, उमाशंकर वर्मा, सूरज वर्मा, अमर सिंह वर्मा, रंजीत वर्मा का भी आरोप है कि कल सावन का आखरी सोमवार है. बड़े वाहनों का प्रवेश निषेध होना चाहिए था जो नहीं किया गया है. थाना प्रभारी निरीक्षक दयाशंकर द्विवेदी ने बताया दुर्घटना कारित वाहन कब्जे में ले लिया गया है. तहरीर मिलते आवश्यक कार्यवाही की जायेगी.