Left Banner
Right Banner

लखीमपुर खीरी: तेज रफ्तार स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौत, सवार घायल

लखीमपुर खीरी: गौरीफांटा के जंगल में अज्ञात वाहन से साइड लेने के दौरान तेज रफ्तार स्कूटी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई. दुर्घटना में स्कूटी चालक की मौत हो गई व सवार घायल है. घायल को धनगढ़ी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पर गई गौरीफांटा पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है.

धनगढ़ी के वार्ड छह के गांव मटियारी निवासी 30 वर्षीय योगेंद्र बम व 25 वर्षीय अभिषेक शाही स्कूटी से पलिया आए थे. देर शाम वापसी में गौरीफांटा के जंगल में अज्ञात वाहन से साइड लेने के दौरान तेज रफ्तार स्कूटी से चालक का नियंत्रण कमजोर हो गया. इस कारण स्कूटी गड्ढे में पड़कर सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई. दुर्घटना में चालक अभिषेक शाही की मौत हो गई व सवार घायल हो गया.

घायल का उपचार धनगढ़ी के निजी अस्पताल में जारी है. पुलिस ने बताया कि अभिषेक एक सप्ताह पहले ही धनगढ़ी के सुधार केंद्र से तीन माह बाद छूटा था.

Advertisements
Advertisement