लखीमपुर खीरी: तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को मारी टक्कर, युवक और दो किशोरों की मौत

लखीमपुर खीरी: जिले के पलिया क्षेत्र में शुक्रवार रात भीषण सड़क हादसा हो गया. गांव महिपालपुरवा के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार युवक और दो किशोरों की मौत हो गई.

Advertisement

लखीमपुर खीरी के पलिया क्षेत्र में संपूर्णानगर मार्ग पर महिपालपुरवा के पास ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक पर सवार युवक और दो किशोरों की मौत हो गई। हादसा शुक्रवार देर रात हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

त्रिकोलिया गांव निवासी 26 वर्षीय दीपक पुत्र बालकराम गांव के ही विशाल (16 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय जमुना प्रसाद और निहाल (13 वर्ष) पुत्र ननकु के साथ बाइक से संपूर्णानगर के राणा प्रतापनगर स्थित अपनी बहन के घर गया था। शुक्रवार रात करीब नौ बजे तीनों बाइक से ही घर लौट रहे थे। इस दौरान पलिया संपूर्णानगर मार्ग पर महिपालपुरवा के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वह काफी दूर जाकर गिरे.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के बाद मौके पर ही तीनों की मौत हो गई थी.फिर भी पुलिस और लोगों के सहयोग से उन्हें सीएचसी लाया गया. यहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद उनके परिजनों में कोहराम मच गया. बताया गया कि तीनों हेलमेट नहीं लगाए थे.

Advertisements