लखीमपुर खीरी: जिले में समीर अहमद नाम का युवक युवती को फुसलाकर ले गया था. पुलिस ने युवती को तलाश कर सोमवार को उसके बयान कराने के बाद परिजनों को बिना सूचना दिए ही उसे अपने साथ कोतवाली ले आई. इससे यह मामला एक बार फिर गर्मा गया. नाराज परिजनों ने एसपी कार्यलय पर बैठकर किया हंगामा.
लखीमपुर खीरी में युवती को फुसलाकर ले जाने के मामले में सोमवार शाम हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने सदर कोतवाली का घेराव किया. इस दौरान पुलिसकर्मियों से तीखी नोकझोंक भी हुई. लड़की पक्ष के लोगों का आरोप था कि कोतवाली पुलिस ने इस मामले में शुरूआत से ही लापरवाही बरती। एसपी कार्यालय पर प्रदर्शन के बाद मुकदमा दर्ज हुआ. सोमवार को लड़की के कोर्ट में बयान होने थे। इसके बाद कोतवाली पुलिस चालाकी से लड़की को अपने साथ ले आई। इससे हिंदू संगठनों में आक्रोश फैल गया.
दो अगस्त को शहर निवासी युवती संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गई। परिजनों ने मोहल्ला थरवरनगंज निवासी समीर अहमद पर युवती को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया। परिजनों ने दो अगस्त को ही पुलिस को सूचना दी थी, लेकिन पुलिस ने मामले में गंभीरता नहीं दिखाई। मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के बाद भी कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया था.
एसपी के आदेश पर दर्ज किया था मुकदमा
मुकदमा दर्ज न होने और लड़की बरामदगी के साथ ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई न होने से नाराज परिजनों ने हिंदू संगठनों के साथ बीते बुधवार को एसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। एसपी के आदेश के बाद कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। सोमवार को लड़की के बयान होने के बाद परिजनों को बिना सूचना दिए ही पुलिस उसे अपने साथ कोतवाली ले आई.
इसकी जानकारी होते हुए एक बार फिर मामला गर्मा गया. हिंदू जागरण मंच व विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी व कार्यकर्ता कोतवाली पहुंच गए और घेराव किया. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में अफरातफरी मच गई। आसपास के थाने और चौकियों की फोर्स कोतवाली पहुंची। हालांकि विधायक योगेश वर्मा के समझाने के बाद मामला शांत हो गया.
आरोप: दरोगा ने कही दहेज बचने की बात
हिंदू संगठन के पदाधिकारी विनोद गुप्ता भी कोतवाली पहुंचे। उन्होंने कहा कि वह किसी भी हाल में लव जिहाद नहीं होने देंगे। यह भी कहा कि लड़की के साथ किसी दरोगा ने दहेज बचने की बात तक कही। इससे और आक्रोश फैल गया। हालांकि मामले को किसी तरह शांत कराया। विनोद गुप्ता ने बताया कि लड़की के परिजनों की हालत काफी खराब है। 15 दिनों से खाना तक नहीं खाया.
कलावा बांधता था आरोपी
आरोप है कि सदर कोतवाली के थरवरनगंज निवासी समीर अहमद अपनी पहचान छिपाकर लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाता था. वह कड़ा पहनने के साथ कलावा भी बांधता था। इससे लड़कियां भ्रमित हो जाती थी और आरोपी आसानी से उन्हें जाल में फंसा लेता था.