लखीमपुर खीरी: पलियाकलां क्षेत्र में पैसों के लेन देन के विवाद में एक होमगार्ड ने सफाईकर्मी की पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.इसके बाद पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तरफ से होमगार्ड पर मुकदमा दर्ज कर दिया है.
वायरल वीडियो मझगई थाना क्षेत्र के गांव भगवान नगर गूलर का बताया जा रहा है. यहां तैनात सफाई कर्मी अनुराग पाल पुत्र सुरेश कुमार निवासी सिमरावा थाना मितौली की एक पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में होमगार्ड नशे में सफाई कर्मी से अभद्र भाषा के साथ पीटता हुआ दिखाई पड़ रहा है. वह ढाई हजार रुपए मांग रहा है और सफाई कर्मी की बेटी को भी अपशब्द कहता सुना जा रहा है.
पीड़ित सफाई कर्मी ने पुलिस को तहरीर देकर होमगार्ड को नामजद करते हुए तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने सफाई कर्मी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वर्तमान थाना प्रभारी कमरुद्दीन ने बताया कि सफाई कर्मी की तहरीर के आधार पर होमगार्ड नंदराम पुत्र दौलत राम निवासी भगवंतनगर गुलरा के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.