लखीमपुर खीरी: जिले में पति-पत्नी के बीच झगड़ा हो गया. पत्नी मायके चली गई लेकिन झगड़े के दौरान मायके पक्ष ने जमकर खरी खोटी सुनाई. अपमानित होने के बाद युवक में जहर खा लिया बेसुध हालत में हॉस्पिटल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया.
मामला खीरी थाना क्षेत्र के कादीपुर सानी गांव का है। यहां रहने वाले अनुपम राज की शादी दो साल पहले चिमनी गांव की निवासी युवती रजनी से हुई थी. दोनों का एक साल का बेटा अभिषेक है। किसी बात को लेकर कहासुनी के बाद रजनी 4 दिन पहले अपने मायके चली गई थी। अनुपम ने उससे कई बार वापस आने को कहा लेकिन उसने अनसुना कर दिया। रजनी की मायके से विदाई को लेकर उसके परिजनों ने भी इंकार कर दिया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
बताया गया कि मायके पक्ष ने किसी वकील को भी बुला लिया था। दोनों पक्षों में देर तक कहासुनी हुई इस दौरान अनुपम को जमकर लताड़ा गया। अपमानजनक बातें सुनकर वो वापस घर आ गया और कोई जहरीला पदार्थ खा लिया हालत बिगड़ने पर वो बेसुध हो गया. गांव के बाहर मंदिर के पास बेहोशी हालत में मिले अनुपम को जिला अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों ने रविवार की सुबह उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मृतक के परिजनों से जानकारी जुटा रही है.