Vayam Bharat

लखीमपुर खीरी: जमीन की रंजिश में दबंगों ने ट्रैक्टर फूंका, किसान ने परिवार संग भागकर बचाई जान

लखीमपुर खीरी: फूलबेहड़ थाना क्षेत्र में जमीन की रंजिश में दबंगों ने एक किसान का ट्रैक्टर फूंक दिया, घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और गांव पहुंचकर मामले की जानकारी ली. चार आरोपियों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

Advertisement

घटना फूलबेहड़ कोतवाली क्षेत्र के गांव मानपुर कंदरहिया की है, महेवागंज के निवासी किसान वाहिद पुत्र मजीद ने बताया कि उनकी जमीन फूलबेहड़ क्षेत्र के गांव मानपुर कंदरहिया में है, जिसका विवाद वही के कुछ लोगों से था. विवाद के चलते जमीन की पैमाइश लेखपाल ने की थी. इसके बाद शनिवार को वाहिद अपना खेत जोतने ट्रैक्टर लेकर पहुंचे, साथ में उनकी पत्नी जहरून और बेटा जुनैद भी था. वाहिद का कहना है कि, जब वह खेत जोतने जा रहे थे, तभी विपक्षी आ गए और उसे, उसकी पत्नी और बेटे को गालियां देते हुए मारने दौड़े. उन्होंने भागकर अपनी जान बचाई.

पुलिस ने गांव पहुंचकर की जांच पड़ताल उधर  दबंगों ने उसके ट्रैक्टर पर गन्ने की पताई डालकर आग लगा दी, जिससे पूरा ट्रैक्टर जल गया. रविवार सुबह ट्रैक्टर जलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, इसके बाद पुलिस गांव पहुंची और पूरे मामले की जानकारी ली। वाहिद ने पुलिस को तहरीर दी.

फूलबेहड़ कोतवाली के इंस्पेक्टर आलोक कुमार धीमान ने बताया कि घटना में वाहिद की तहरीर पर आजाद, इसरार, सरताज व फिरासत के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है। घटना की जांच की जा रही है, जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements