लखीमपुर खीरी: अराजकतत्वों ने सरकारी स्कूल पर लगा तिरंगा हटाकर इस्लामिक झंडा लगा दिया. एक व्यक्ति ने फोटो खींचकर इसकी शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीन नामजद और चार अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है. लखीमपुर खीरी के थाना फूलबेहड़ क्षेत्र के गांव लखहा अलीगंज में उच्च प्राथमिक विद्यालय की छत पर तिरंगा हटाकर इस्लामिक झंडा लगाए जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में गांव के ही एक व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस ने तीन नामजद सहित सात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.
दो आरोपी हिरासत में लिए गए हैं. मामले के तूल पकड़ने पर प्रशासन भी जांच में जुट गया है. लखहा-अलीगंज गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय की छत पर रविवार दोपहर गांव के ही कुछ युवक चढ़ गए. आरोप है कि उन लोगों ने वहां से तिरंगा निकालकर इस्लामिक झंडा लगा दिया गया. मना करने पर आरोपियों ने गाली-गलौज कर धमकी दी.
बताते हैं कि गांव के ही संजय त्रिवेदी ने वीडियो बनाकर फूलबेहड़ थाने में शिकायत की. इसके बाद पुलिस ने सद्दाम, बसरु, अनन्ने और चार अज्ञात लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया. पुलिस का कहना है कि जांच से ही पता चलेगा कि झंडा कहां से आया और किस उद्देश्य से लगाया गया.
बिजुआ के बीईओ नरेंद्र चौधरी ने बताया कि कुछ लड़कों ने तिरंगा झंडा निकालकर उसी स्थान पर इस्लामिक झंडा लगा दिया था. मुझे भी सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली थी. एसएचओ फूलबेहड़ से मेरी बात हुई है, तहरीर दे दी गई है.
एसडीएम गोला युगांतर त्रिपाठी ने कहा कि सरकारी स्कूल में इस्लामिक झंडा लगाए जाने की सूचना मिली है. ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है. नायब तहसीलदार भानु प्रताप सिंह को जांच के लिए भेजा गया था. रिपोर्ट मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.