लखीमपुर खीरी: मोहम्मदी क्षेत्र में शाहजहांपुर मार्ग पर नगर के बाहर पेट्रोल पंप के पास पिकअप की टक्कर से फर्रुखाबाद निवासी कांवड़िये की मौत हो गई. गुस्साए साथियों ने पिकअप चालक और उसमें बैठीं सवारियों को पीट दिया. चालक की हालत गंभीर है. उसे इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज, शाहजहांपुर में भर्ती कराया गया है.
मोहम्मदी में जिओ पेट्रोल पंप के पास जनपद फर्रुखाबाद के शमशाबाद अंसापुर गोराईपुर निवासी विकास राजपूत (25) शाम 15-20 लोगों के साथ कांवड़ लेकर गोला के लिए निकले थे. सुबह करीब साढ़े सात बजे शाहजहांपुर की तरफ से आ रही पिकअप (जिसमें कांवड़िये बैठे थे) की चपेट में आकर गंभीर रूप से वे घायल हो गए. घायल विकास को सीएचसी से शाहजहांपुर में स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने बताया कि विकास डाक कांवड़ दल में थे. दुर्घटना से पहले वह बाइक से उतरकर कांवड़ लेने के लिए बढ़ रहे थे, तभी पिकअप से उन्हें टक्कर लग गई. हादसे के बाद गुस्साए विकास के साथियों ने पिकअप चालक रोहिताश (27) पुत्र वीर पाल निवासी ग्राम सवरों थाना कटरा, जनपद शाहजहांपुर समेत वाहन में बैठे लोगों की पिटाई कर दी. इससे रोहिताश गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए शाहजहांपुर ले जाया गया.
जिला फर्रुखाबाद के थाना कायमगंज के गांव सलेमपुर निवासी सुरजीत ने पिकअप चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है. सुरजीत ने बताया कि उसके मौसेरे भाई विकास निवासी ग्राम अंशापुर गोराईपुर थाना शमशाबाद जिला फर्रूखाबाद, ढाईघाट से गंगाजल भरकर गोला गोकर्णनाथ जल चढ़ाने जा रहे थे. रास्ते में शाहजहांपुर-मोहम्मदी हाईवे पर जिओ पेट्रोल पंप के पास पिकअप चालक ने टक्कर मार दी, जिससे उनका भाई विकास गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के दौरान शाहजहांपुर ले जाते समय रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई.