लखीमपुर खीरी: गोला गोकर्णनाथ में कांवड़ियों का हंगामा, शिव मंदिर मार्ग पर लगी बैरिकेडिंग गिराई

लखीमपुर खीरी: गोला गोकर्णनाथ में पौराणिक शिव मंदिर के मुख्य मार्ग के अशोक चौराहे पर बैरिकेडिंग लगा होने पर कांवड़ियों के दल ने बुधवार को हंगामा किया. कांवड़ियों ने बैरिकेडिंग को रास्ते की बाधा बताया और उसे गिरा दिया. लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ में पौराणिक शिव मंदिर के मुख्य मार्ग के अशोक चौराहे पर लगी बैरिकेडिंग एवं बैरियर होने पर कांवड़ियों ने हंगामा किया.

Advertisement

कांवड़ियों ने बैरिकेडिंग को गिरा दिया. महिला पुलिसकर्मी व यातायात कर्मी कांवड़ियों को रोकने का प्रयास करते रहे, लेकिन वह हंगामा करते रहे. बैरिकेडिंग गिरने के दौरान पुलिसकर्मी चोटिल होने से बाल-बाल बचे. इसका वीडियो वायरल हो रहा है. सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक अंबर सिंह ने समझाकर कांवड़ियों को शांत कराया. बाद में बैरियर एवं बैरिकेडिंग हटवा दिया गया.

कांवड़ियों का एक विशाल जत्था पौराणिक शिव मंदिर में जलाभिषेक करने जा रहा था. डीजे के साथ अशोक चौराहा स्थित मंदिर के मुख्य मार्ग की बैरिकेडिंग पर ये दल पहुंचा, वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक लिया. भीड़ वाले मंदिर मार्ग पर डीजे ले जाने से मना कर दिया. इस पर कांवड़िये भड़क गए, हंगामा करने लगे.

Advertisements