लखीमपुर खीरी: शारदा नदी की कटान से करसौर गांव संकट में, दो घर समाए…ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार

लखीमपुर खीरी: जिले में शारदा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने से एक बार फिर कटान शुरू हो गई है। इस कटान की जद में बिजुआ ब्लॉक का करसौर गांव आ गया है, जहां अब तक दो मकान नदी में समा चुके हैं। गांव की लगभग तीन हजार की आबादी पर संकट गहराता जा रहा है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

Advertisement

ग्रामीणों ने गांव को बचाने की गुहार जिला प्रशासन से लगाई है। कटान की समस्या को लेकर सोमवार को सपा के सांसद उत्कर्ष वर्मा ग्रामीणों के साथ कलक्ट्रेट पहुंचे और डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल से मुलाकात की। सांसद ने बताया कि करसौर गांव पूरी तरह से कटान के मुहाने पर है। समय रहते कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो पूरा गांव नदी में समा सकता है।

Ads

करसौर गांव में कई महत्वपूर्ण सरकारी सुविधाएं हैं, जिनमें दो सरकारी विद्यालय, विद्युत उपक्रम और जल विभाग की पानी की टंकी शामिल हैं। ये सभी अब कटान के कारण खतरे में हैं। ग्रामीणों ने डीएम से कहा कि अगर समय पर कार्रवाई नहीं हुई, तो उनके घर, जमीन और जीवन सब कुछ नदी में बह जाएगा। उन्होंने प्रशासन से जल्द कटान रोकने की व्यवस्था करने की मांग की है। इस दौरान दर्जनों ग्रामीण डीएम कार्यालय में मौजूद रहे।

Advertisements