लखीमपुर खीरी : डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने 12 विभागों के अफसरों का जनवरी माह का वेतन रोक दिया. सीएम डैशबोर्ड रैकिंग में जिला पिछड़ने पर यह कार्रवाई की गई।. दिसंबर की सीएम डैशबोर्ड रैकिंग में जिला पीछे होने पर डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने 12 विभागों के अफसरों का वेतन रोक दिया.
इन अफसरों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया गया है. साथ ही हिदायत दी कि अगले रैकिंग में सुधार लाएं नहीं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
सीएम डैशबोर्ड की रैकिंग खराब होने पर डीएम ने बीएसए, समाज कल्याण अधिकारी, एक्सईएन लोक निर्माण विभाग, डीपीआरओ, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, कृषि अधिकारी, एनआरएलएम, ग्रामीण अभियंत्रण, पर्यटन, अल्पसंख्यक अधिकारी, एक्सईएन जल निगम को नोटिस जारी कर वेतन रोका है। बता दें कि दिसंबर में जिले की 57 रैंकिंग थी. जबकि अक्तूबर माह की ओवरऑल रैंकिंग 33 थी.
किस विभाग को क्या ग्रेड मिला
बेसिक शिक्षा की निपुण परीक्षा आंकलन को ई और मिड-डे मिल छात्र उपस्थिति को सी ग्रेड मिला है. बाल विकास विभाग की आईसीडीएस पोषण अभियान को डी, समाज कल्याण की सामूहिक विवाह योजना को ई, छात्रवृति को डी और सी, लोक निर्माण विभाग की सड़कों का अनुरक्षण को डी, नई सड़कों के निर्माण को बी, सेतुओं के निर्माण में सी ग्रेड मिला है.
पंचायतीराज की स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेस-2 को डी, 15वें वित्त आयोग ग्राम पंचायत को बी, पिछड़ा वर्ग कल्याण की छात्रवृत्ति को डी और सी, कृषि विभाग की किसान सम्मान निधि को डी, एनआरएमएम बैंक क्रेडिट लिंकेज को ई, आरईएस की सड़क और भवन निर्माण में सी और बी, पर्यटन की राज्य योजना बी, अल्पसंख्यक की छात्रवृत्ति सी और जल निगम ग्रामीण की हर घर जल योजना को सी ग्रेड मिला है.