लखीमपुर खीरी: सोते समय बच्चे को उठा ले गया तेंदुआ, सुबह अधखाया शव बरामद

 

Advertisement1

लखीमपुर खीरी : पिता के साथ चारपाई पर सो रहे 6 साल के मासूम को आधी रात तेंदुआ दबोच ले गया.सुबह गन्ने के खेत में अधखाया शव बरामद हुआ है.शहर के करीब भीरा मार्ग के दक्षिण खीरी के गोला रेंज के ज्ञानपुर गांव किनारे झोपडी डाल कर रह रहे सुशील ने बताया की वह पुत्र बादल के साथ घर के दरवाजे पर चारपाई पर सो रहे थे.

 

किसी जंगली जानवर ने बादल को दबोच ले गया.बच्चे के चिल्लाने की आवाज सुन कर पिता दौड़ा मगर रात होने की वजह से बच्चे बचा नहीं पया.

रात में सूचना पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने काफी खोजा। मगर बच्चे का एक पैर मिला.सुबह फिर ग्रामीणों ने खोजबीन की.घर से करीब पांच सौ मीटर की दूरी पर बच्चे का अधखाया हुआ शव बरामद हुआ.पिता मजदूरी करता है शुशील के तीन बच्चे मे एक लड़की दो लड़के है.बादल बड़ा लड़का था। कोतवाली सदर के ज्ञानपुर और दक्षिण खीरी वन प्रभाग गोला रेन्ज का मामला है.

 

क्षेत्र में दहशत का माहौल है.हालांकि कुछ लोग बाघ तो कुछ तेंदुआ का हमला बता रहे है.वन विभाग तेंदुआ का हमला मान रहा है। पिंजरा लगाए गए है.वनाधिकारियों ने पीड़ित परिवार को पांच लाख का मुआवजा की बात कही है.फौरी तौर पर दस हजार रुपए आर्थिक मदद की गई है। रेंजर गोला संजीव तिवारी ने बताया कि लैपर्ड का हमले में बच्चे की मौत हुई है.पिंजरा लगाया गया है.लोकेशन ट्रेस की जा रही है.

 

वन कर्मी निगरानी कर रहे है.लोगो को सचेत रहने को कहा जा रहा है.

Advertisements
Advertisement