लखीमपुर खीरी: धौरहरा क्षेत्र के रामदीनपुरवा में मवेशियों का शिकार करने वाला तेंदुआ पकड़ा गया. इससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली. वन विभाग की टीम ने उसे पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया था. बृहस्पतिवार को तेंदुआ पिंजरे में कैद हो गया.
लखीमपुर खीरी जनपद के धौरहरा वन रेंज के रामदीनपुरवा मजरा संकल्पा में बीते दो माह से तेंदुआ चहलकदमी कर रहा था. ग्रामीणों की शिकायत पर वन विभाग ने उसे पकड़ने के लिए 15 दिन पूर्व पिंजरा और नाइट विजन कैमरे लगाए. बृहस्पतिवार को तेंदुआ वन विभाग के पिंजरे में कैद हो गया.
धौरहरा वन रेंज के रामदीनपुरवा मजरा संकल्पा गांव में करीब दो महीने से तेंदुआ मवेशियों का शिकार कर रहा था. इससे भयभीत ग्रामीणों ने इसकी शिकायत वन विभाग से की. क्षेत्रीय वनाधिकारी नृपेंद्र चतुर्वेदी ने अनुमति के बाद रेस्क्यू अभियान चलाते हुए नाइट विजन कैमरे और पिंजरा लगवाया। 15 दिनों तक तेंदुआ अपनी लोकेशन बदलता रहा.
स्वास्थ्य परीक्षण के बाद जंगल में छोड़ा जाएगा
बृहस्पतिवार को दिन में करीब 11 बजे तेंदुआ वन विभाग के पिंजरे में कैद हो गया. जिसे वन टीम वन रेंज कार्यालय लाई, जहां उसका स्वास्थ्य परीक्षण चल रहा है. स्वास्थ्य परीक्षण के बाद तेंदुआ प्रधान वन संरक्षक (वन्यजीव) अनुराग वेमुरी की अनुमति के बाद दुधवा के जंगल में छोड़ा जाएगा.
दुधवा टाइगर रिजर्व के एफडी डॉ. एच राजामोहन ने बताया कि तेंदुआ पकड़ने के लिए 15 दिनों से रेस्क्यू अभियान चल रहा था, जिसे बृहस्पतिवार को पकड़ लिया गया. स्वास्थ्य परीक्षण के बाद स्वास्थ्य होने की स्थिति में तेंदुए को दुधवा टाइगर रिजर्व के जंगल में छोड़ा जाएगा.