Left Banner
Right Banner

लखीमपुर खीरी: गौरीफंटा बॉर्डर पर बड़ी कार्रवाई, नेपाली नागरिक से ₹5.04 लाख की भारतीय करेंसी बरामद

लखीमपुर खीरी: दिल्ली से नेपाल लौट रहे एक नेपाली युवक के पास से गौरीफंटा बॉर्डर पर सुरक्षा जांच के दौरान एसएसबी ने प्रतिबंधित भारतीय करेंसी के लाखों रुपये बरामद किए हैं. जब्त की गई रकम नेपाल में अवैध मानी जाने वाली भारतीय करेंसी है, जिसे लेकर युवक को एसएसबी ने कस्टम विभाग के हवाले कर दिया है.

एसएसबी की 39वीं वाहिनी के सहायक कमांडेंट मनफूल के नेतृत्व में सोमवार सुबह करीब सात बजे बॉर्डर पर चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान गौरीफंटा बस स्टैंड की ओर से एक टैक्सी बॉर्डर की ओर जाती दिखी, जिसे रोककर जांच की गई. जांच के दौरान टैक्सी में सवार युवक के पास से पांच-पांच सौ रुपये के 1008 नोट बरामद हुए, जिसकी कुल कीमत ₹5,04,000 थी.

पकड़े गए युवक की पहचान लाल प्रसाद जिसी, निवासी जिला बाजुरा, नेपाल के रूप में हुई है. पूछताछ में युवक ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ पिछले कई वर्षों से दिल्ली में नौकरी करता है और लंबे समय बाद नेपाल स्थित अपने घर लौट रहा था. उसने यह भी कहा कि उसे इस बात की जानकारी नहीं थी कि इतनी बड़ी राशि की भारतीय करेंसी नेपाल में प्रतिबंधित है और बॉर्डर से ले जाना अवैध है.

एसएसबी ने मामले में कस्टम अधिकारियों को बुलाया और आवश्यक प्रक्रिया पूरी करते हुए जब्त की गई करेंसी के साथ युवक को उनके हवाले कर दिया. आगे की जांच अब कस्टम विभाग द्वारा की जा रही है.

इससे पहले भी सामने आए ऐसे कई मामले

इस तरह की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं. 13 मार्च को धनगढ़ी से स्कूटी पर गौरीफंटा आ रहीं दो नेपाली महिलाओं के पास से ₹5 लाख की भारतीय करेंसी बरामद हुई थी. इसके अलावा 16 अप्रैल को पंजाब से नेपाल जा रही एक नेपाली महिला के पास से ₹3.26 लाख मिले थे और 26 मई को भी एसएसबी ने पलिया निवासी एक व्यापारी को नेपाल से आते समय ₹3 लाख की करेंसी के साथ पकड़ा था.

Advertisements
Advertisement