लखीमपुर खीरी : जिले के फरधान थाना क्षेत्र अंतर्गत रुकूंदीपुर कस्बे के पास जानवर लादने जा रही पिकअप पलटने से पिकअप गाड़ी में सो रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि दो लोग मामूली रूप से घायल हुए है. पुलिस ने बताया परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया है.
जिला मुरादाबाद के सिरसाखेड़ा थाना मुडापांडे निवासी पशु व्यापारी जावेद अली आयु 22 वर्ष अपने ही गांव के राजपाल और रिहान दो साथियों के साथ लखीमपुर जानवर लेने पिकप से आ रहे थे. पिकअप चालक रेहान ने बताया वह पिकअप चला रहा था राजपाल बगल में बैठा हुआ था जबकि जावेद अली केबिन में सो रहा था. जावेद पिकअप चलाकर थक गया था इसलिए वह आराम करने लगा था.
रेहान ने बताया गाड़ी चलाते समय अचानक नींद आ गई. जिससे पिकअप अनियंत्रित होकर रुकूंदीपुर कस्बे के पास पलट गयी. राजपाल और रेहान तो गाड़ी से बाहर निकल आये जबकि जावेद उसी गाड़ी के नीचे दब गया. जब तक राहगीर इकट्ठा हुए और पिकअप के नीचे से किसी तरह जावेद अली 22 वर्ष को निकाला गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. रेहान ने बताया पिकअप जावेद के पिता कासिम अली की है.
मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना देने के साथ पंचनामा भरवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है. प्रभारी निरीक्षक दयाशंकर द्विवेदी ने बताया पिकअप चालक के सो जाने के कारण यह हादसा हुआ है. मृतक के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया है. इसके चलते शव का पंचनामा भरकर शव परिजनों को सौंप दिया है. परिजन गृह जनपद रवाना हो गए हैं.