लखीमपुर खीरी नगर पालिका चुनाव: भाजपा की तैयारी मजबूत, लक्ष्मी देवी के नामांकन में दिखा दम

लखीमपुर खीरी: भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मी देवी गुप्ता ने मंगलवार दोपहर करीब 1:00 बजे नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया. पलिया तहसील में हुए इस नामांकन के दौरान भारी संख्या में भाजपा समर्थक और महिलाएं एकत्रित हुईं.

Advertisement

भाजपा प्रत्याशी को लेकर पहले से ही हलचल बनी हुई थी. सोमवार को विधायक रोमी साहनी की लक्ष्मी देवी को बी फार्म सौंपते हुए तस्वीर वायरल हुई, जिससे राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गईं. मंगलवार को लक्ष्मी देवी गुप्ता नामांकन के लिए घर से निकलकर पहले मठिया मंदिर पहुंचीं, जहां मत्था टेकने के बाद समर्थकों के साथ पैदल तहसील पहुंचीं.

नामांकन के दौरान भारी भीड़ ने भाजपा के समर्थन का जोरदार प्रदर्शन किया. खास बात यह रही कि टिकट न मिलने से नाराज कुछ लोग भी साथ नजर आए. भीड़ के साथ स्वर्गीय के.बी. गुप्ता के पुत्र अपने पिता की बड़ी तस्वीर लेकर नामांकन दाखिल करने पहुंचे। नगर के लोगों का भी भाजपा प्रत्याशी को भारी समर्थन मिलता दिखाई दिया.

इस मौके पर पलिया विधायक रोमी साहनी, भाजपा नगर अध्यक्ष उदयवीर सिंह, सांसद प्रतिनिधि दीपक तलवार, विधायक प्रतिनिधि श्यामानंद संटू, शारदा मंडल अध्यक्ष शशि शंकर शुक्ला, महिला मोर्चा की ममता जायसवाल, अर्चना अवस्थी, और हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

Advertisements