Uttar Pradesh: शनिवार को शहर से गुलरीपुरवा तक जाने वाली पदयात्रा में अराजकता न फैले, इसके लिए शुक्रवार की शाम एसपी संकल्प शर्मा ने मौका मुआयना करते हुए अधीनस्थों को जरूरी दिशा निर्देश जारी किए थे, इसके अलावा हर प्वॉइंट पर पुलिसकर्मियों की तैनाती भी की थी.
एसपी संकल्प शर्मा ने ड़्यूटी पर लापरवाही न करने के निर्देश दिए थे, इसके बावजूद नौ पुलिसकर्मी चेकिंग के दौरान अनुपस्थित पाए गए. एसपी ने इसे गंभीरता से लिया.
एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि हनुमान पदयात्रा में लगे पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को सुबह तीन बजे अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंचना था, आदेश के बाद ज्यादातर पुलिस अधिकारी और कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर पहुंच गए, इधर पुलिस की मुस्तैदी को लेकर एसपी संकल्प शर्मा ने करीब साढ़े पांच बजे पुलिसकर्मियों की ड्यूटी चेक करवाई.
चेकिंग के दौरान इंस्पेक्टर पढुआ पुष्पराज कुशवाहा, ढखेरवा चौकी इंचार्ज संदीप यादव, मोहम्मदी थाने के दरोगा रामचंद्र सिंह, महिला दरोगा अंजना जायसवाल, कांस्टेबल शशि कपूर, अनूप, प्रत्युष यादव, संध्या सिंह, कौशलेंद्र प्रताप और राजेंद्र गंगवार अपने ड्यूटी स्थान पर नहीं मिले, ड्यूटी में लापरवाही बरतने को लेकर एसपी ने नाराजगी जताई. इस पर सभी के खिलाफ कोतवाली सदर में रपट दर्ज कराई, एसपी ने कहा कि जल्द की कार्रवाई की जाएगी.