लखीमपुर खीरी: जिले में विश्व हाथी दिवस पर दुधवा नेशनल पार्क के 25 राजकीय हाथियों की दावत का इंतजाम पार्क प्रशासन की तरफ से किया गया. हाथियों को उनका पसंदीदा भोजन दिया गया. महावतों के साथ ही अधिकारियों ने भी पहुंचकर हाथियों को भोजन अपने हाथों से खिलाया. पशु चिकित्सकों की टीम ने राजकीय हाथियों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया. इसके बाद उनके महावतों को उनकी स्थिति के बारे में बताया गया. दुधवा नेशनल पार्क में मानसून पेट्रोलिंग, पर्यटन, गैंडा मॉनीटरिंग व मानव-वन्यजीव संघर्ष के दौरान रेस्क्यू ऑपेरशन में दुधवा के राजकीय हाथियों की अहम भूमिका रहती है.
ऐसे में विश्व हाथी दिवस पर उनकी खातिरदारी करने का कार्य दुधवा नेशनल पार्क प्रशासन की ओर से किया गया. इससे पूर्व राजकीय हाथियों का स्वास्थ्य परीक्षण दक्षिण सोनारीपुर रेंज में आयोजित किया गया. जिसमें डीडी जगदीश आर, वार्डेन दुधवा महावीर सिंह, रेंजर दक्षिण सोनारीपुर सुरेंद्र कुमार आदि ने चिकित्सक डॉ मोहम्मद तलहा व फार्मासिस्ट संदीप कुमार के साथ हाथियों का चेकअप कराया और उसके बाद उनकी दावत का इंतजाम किया गया.
हाथियों को गुड़, चना, गन्ना, कद्दू खिलाया
अधिकारियों ने कर्मचारियों के साथ मिलकर राजकीय हाथियों के लिए विशेष भोजन की व्यवस्था की, जिसमें गुड़, चना, गन्ना, लौकी, कद्दू, कटहल आदि शामिल थे. दुधवा नेशनल पार्क के डीडी जगदीश आर ने बताया कि हाथियों के बारे में जागरूक करने के लिए पार्क क्षेत्र की विभिन्न रेंजों के स्कूलों व अन्य जगहों पर जागरूकता कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया. जिसमें हाथियों के बारे में विस्तार से जानकारियां बच्चों व ग्रामीणों को उपलब्ध कराईं गईं.