लखीमपुर खीरी: चोरी की बाइक समेत एक गिरफ्तार, तीन की तलाश जारी

लखीमपुर खीरी: फरधान थाना पुलिस ने तीन चोरी की बाइक समेत एक ऑटोलिफ्टर को गिरफ्तार किया है। तीन ऑटोलिफ्टर अभी भी फरार है. प्रभारी निरीक्षक दयाशंकर द्विवेदी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि लखीमपुर गोला मार्ग पर एक संदिग्ध व्यक्ति क़ी बाइक समेत खड़ा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को रोककर पूछताछ करने लगी.

युवक ने कुछ देर तो आनाकानी की उसके बाद कड़ाई से पूछताछ में बताया कि वह उसने अपना नाम प्रेम कुमार चौहान निवासी एरिया थाना हरदी जिला बहराइच बताया। उसके पास एक एचएफ डीलक्स बाइक थी. जिसे उसने 4 अगस्त 2025 को जंगली नाथ बाबा मंदिर महेश जिला बहराइच से चोरी की थी। जिसे वह बेचने के लिए यहां खड़ा हुआ था। उसी समय पुलिस की पकड़ में आ गया.

पकड़े गए ऑटोलिफ्टर ने बताया वह अलग-अलग जगह से तीन अन्य साथियों के साथ बाइक चोरी की घटना का अंजाम देता है. पकड़े गए आरोपी प्रेम कुमार के निशानदेही पर पुलिस ने दो अन्य बाइक के भी बरामद करने का दावा किया है.

प्रेम कुमार ने बताया कि वह तीरथ मौर्य निवासी बभनौटी थाना हरदी जिला बहराइच, जीवन यादव निवासी माधवपुरवा थाना बौन्डी जिला बहराइच व सरवन मौर्या निवासी खैरा थाना कोतवाली देहात हरदोई के साथ मिलकर बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था.

प्रभारी निरीक्षक दयाशंकर द्विवेदी ने बताया कि चारों आरोपियों पर बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज करते हुए पकड़े गए आरोपी प्रेम कुमार को जेल भेज दिया गया है. पूछताछ में आए तीन आरोपियों की जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी.

Advertisements