लखीमपुर खीरी : मितौलीथाना क्षेत्र के कस्ता भीखमपुर मार्ग पर गणेशपुर के पास ट्रैक्टर ट्राली से गिरकर एक नाबालिक कांवड़िया की मौत हो गई है.पुलिस ने रात में ही पीएम के लिए भिजवा दिया था.जबकि फरधान क्षेत्र में मारुती वैन की टक्कर से दो कांवड़िया घायल हुए है.
बताते है थाना इमलिया सुल्तानपुर के गाँव कुसुमा का रहने वाला 16 वर्षीय मृतक अंकुल पुत्र सर्वेश अपने करीब 200 साथियों के साथ कुसुमा गाँव के पास झरिया घाट से जल लेकर बाबा टेढेनाथ धाम को जलाभिषेक करने जा रहे है.साथ मे मौज़ूद कांवरियों ने बताया कि अंकुल ट्राली पर बैठा था अचानक नींद आने की वजह से वह नीचे गिर गया और उसके सिर के पीछे चोट आने की वजह से मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सबको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मारुति वैन से हुई टक्कर दो काँवड़िया घायल एक की हालत गंभीर
फरधान क्षेत्र में कोतवाली सदर के गांव मिदनिया निवासी कपिल कुमार और अंशू कुमार कांवर लेकर गोला गोकर्णनाथ को जा रहे थे। वह लखीमपुर गोला मार्ग पर शेरे पंजाब ढाबा के सामने पहुंचे थे उसी समय पीछे से आ रही एक मारुति वैन से जोरदार टक्कर हो गई. जिससे अंशु उछलकर दूर जा गिरा.
कपिल इस गाड़ी के नीचे आकर फंस गया.जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया वहां पर मौजूद कांवरिया ने वैन को घेर लिया। मारुती वैन चालक रतीश कुमार की कांवडियों ने जमकर पिटाई कर दी. वैन को हंगामा करते हुए सड़क पर ही उलट दिया.मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक और वैन को कब्जे में ले लिया है.
घायल कपिल कुमार को एम्बुलेंस सीएचसी फरधान लाया गया जहां से कपिल की हालत नाजुक देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। जबकि मामूली घायल अंशू कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी है. घायल कांवरिया कपिल कुमार का जिला अस्पताल ओयल में इलाज जारी है।