लखीमपुर खीरी: उदयपुर गांव के पास दो बाइकों की टक्कर में एक की मौत, 4 अन्य गंभीर रूप से घायल

लखीमपुर खीरी: फरधान थाना क्षेत्र के उदयपुर गांव के पास दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सीएचसी फरधान से जिला अस्पताल ओयल रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, उदयपुर सिटी के अवधेश कुमार, सचिन वर्मा और दिवाकर एक बाइक पर फरधान कस्बा आए थे।

शाम करीब छह बजे लौटते समय उदयपुर के पास सामने से आ रही दूसरी बाइक से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि आसपास के लोग आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे और पांच घायलों को देखकर हड़कंप मच गया।

ग्रामीणों ने सभी घायल लोगों को 108 एंबुलेंस से सीएचसी फरधान पहुंचाया, जहां अवधेश कुमार (50 वर्ष) को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं सचिन वर्मा (32 वर्ष) और दिवाकर (30 वर्ष) उदयपुर सिकटिहा के गंभीर रूप से घायल हो गए। दूसरी बाइक पर सवार रिजवान (20 वर्ष) और नफीस (28 वर्ष) भी गंभीर रूप से घायल हुए।

सीएचसी अधीक्षक डॉ. अमित बाजपेई ने बताया कि सभी घायलों की हालत नाजुक थी, इसलिए उन्हें जिला अस्पताल ओयल रेफर किया गया। प्रभारी निरीक्षक दयाशंकर द्विवेदी ने कहा कि दोनों बाइकों को जब्त कर लिया गया है और तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Advertisements
Advertisement