लखीमपुर खीरी आकाशीय बिजली गिरने से ओयल का प्राचीन मेंढक मंदिर पर हुआ क्षतिग्रस्त

लखीमपुर खीरी : जिले के प्रसिद्ध शिव मंदिरों में से ओयल स्थित प्राचीन मेंढक मंदिर पर सोमवार सुबह बारिश के दौरान बिजली गिरी.इससे मंदिर के अंदर लगे टाइल्स टूट गए. एक गुंबद का छज्जा टूट गया.मंदिर में शिवलिंग के ऊपर जलाभिषेक के लिए लगाया गया ताम्र कलश पर निशान पड़े हैं.मंदिर के दरवाजे का ताला भी क्षतिग्रस्त हुआ है.

 

सोमवार को अलसुबह बारिश के दौरान प्राचीन और ऐतिहासिक नर्मदेश्वर मंदिर (मेंढक मंदिर) पर आकाशीय बिजली गिरी.घटना सुबह लगभग 5:30 की बताई गई. मंदिर के अंदर लगे ताम्र कलश व फर्श को नुकसान पहुंचा, वहीं मंदिर के पश्चिम उत्तर की तरफ की ओर के गुंबद का छज्जा भी टूटा गया.

 

जानकारी मिलते ही मंदिर के पुजारी और आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। लोगों का कहना था कि जिस समय मंदिर पर आकाशीय बिजली गिरी उस समय मंदिर में कोई मौजूद नहीं था.मंदिर में स्थापित शिवलिंग व अन्य मूर्तियां पूरी तरह सुरक्षित हैं.सूचना पर ओयल चौकी प्रभारी पटेल राठी ने मौका मुआयना किया.

जिले में सबसे अनूठा है ये शिव मंदिर 

ओयल के मोहल्ला शिवाला स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर अपने आप में अनोखा शिव मंदिर है, जहां भगवान भोलेनाथ मेंढक की पीठ पर विराजमान हैं.मंडूक तंत्र और श्रीयंत्र के आधार पर निर्मित यह शिव मंदिर अपनी अनूठी और अद्भुत वास्तु संरचना के लिए देशभर में प्रसिद्ध है.यह मंदिर करीब 300 वर्ष पुराना बताया जाता है.

Advertisements
Advertisement