लखीमपुर-खीरी : जनपद खीरी के ब्लॉक फूलबेहड़ की ग्राम पंचायत मकसोहा भोगीपुरवा के पंचायत भवन की स्थित ठीक न होने के कारण पंचायत भवन में ताला लगा रहता हैं न तो समय से खोला जाता है समय से पहले बंद कर दिया जाता है.
और पंचायत सहायक इसमें रोज बैठते भी नहीं हैं. जिसके चलते ग्रामीणों के प्राथमिक स्तर की अधिकांश समस्याओं का निस्तारण नहीं हो पा रहा है सरकार द्वारा लाखों खर्च करके पंचायत भवन का निर्माण करवाया गया तथा पंचायत भवन में पंचायत सहायक नियुक्त कर 6 हजार रुपए मानदेय भी दिए जाना लगा लेकिन इसका लाभ आम लोगों को नहीं मिल पा रहा है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
हालत यह है कि मकसोहा क्षेत्र भोगीपुरवा के पंचायत भवन पर ताले लटक रहे हैं। सरकार की मंशा पंचायत भवन को मिनी सचिवालय के रूप में विकसित करना है. जहां ग्रामीणों की फरियाद सुनकर उनकी समस्याएं दूर की जा सकें लेकिन जिम्मेदारों के उदासीनता के कारण पंचायत भवन की स्थिति यथावत ही है.
ग्राम पंचायत स्तर की जितनी सेवाएं आम जनता तक पहुंचाने का सरकार ने लक्ष्य रखा है वह ग्राम प्रधान व पंचायत सहायक के द्वारा दी जाती है लेकिन यहां तो नजरह कुछ दूसरा ह ग्रामीणों ने मामले का वीडियो भी वायरल किया है.